नथिंग फोन (2a) स्मार्टफोन भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन मेड इन इंडिया होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट देने वाली है।
नथिंग फोन (2a) स्मार्टफोन भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन मेड इन इंडिया होगा। शेयर किए गए ऑफिशियल इमेज में इस फोन के डिजाइन को दिखाया गया है। फोन अपने सिग्नेचर glyph रियर इंटरफेस के साथ आएगा। नथिंग का यह अपकमिंग फोन ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का ट्रांसपेरेंट डिजाइन, फ्लैट एज और फ्लैट डिस्प्ले इसके लुक को काफी प्रीमियम बना देते हैं। साथ ही इसका मैट फिनिश यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 12जीबी तक की रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट देखने को मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर और फ्रंट में तगड़ा कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन की बैटरी 4500mAh की हो सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड NothingOS 2.5 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट में लॉन्च करने वाली है। फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है।