लगातार 9 मैच जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को अपने नाम करने से अब महज दो कदम दूर खड़ी है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को रोहित की पलटन को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
कीवी टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हर बार भारतीय टीम पर भारी पड़ी है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया अपने घर में खेल रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने को भी बेकरार है।
शानदार फॉर्म में बल्लेबाज
भारतीय टीम के बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत देने में सफल रहे हैं, तो नंबर तीन पर आकर विराट कोहली ने दमदार आगाज को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है।
श्रेयस अय्यर भी अपनी हॉट फॉर्म में लौट चुके हैं। केएल राहुल के बल्ले से लगातार निकलते रहे भारतीय टीम के लिए सोने पर सुहागा है। हालांकि, आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार का धूम-धड़ाका अभी तक कम ही देखने को मिला है। बल्लेबाजों की बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए सेमीफाइनल में कप्तान रोहित बैटिंग ऑर्डर से कोई छेड़छाड़ करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
बुमराह-शमी बरपा रहे कहर
बल्लेबाजी में अगर रोहित और कोहली अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, तो गेंद से यह काम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने करके दिखाया है। बुमराह और सिराज मिलकर टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाने में सफल रहे हैं, तो विपक्षी टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम शमी की आग उगलती गेंदों ने किया है।
सिर चढ़कर बोल रहा कुलदीप-जडेजा का जादू
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। कुलदीप बीच के ओवर्स में टीम को विकेट दिलाने में सफल रहे हैं, तो जड्डू ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। कुलदीप 9 मैचों में 14 तो जडेजा 16 विकेट निकाल चुके हैं।
IND vs NZ Semifinal संभावित प्लेइंग 11
IND vs NZ संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।