उत्तराखंड में बारिश, 2500 मीटर ऊंचाई तक बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि एवं 40 किमी तक हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप है।
जबकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के बाद तापमान गिरा है। इसी के बीच, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अगले 20 फरवरी से अगले दो दिन के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि-तेज हवाओं के अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश, 2500 मीटर ऊंचाई तक बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि एवं 40 किमी तक हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
20 और 21 फरवरी को 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है। 22 और 23 फरवरी को भी इन इलाकों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
देहरादून में कई इलाकों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक टिहरी में 1.4, मुक्तेश्वर में 0.8 एमएम, देहरादून में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। उधर, देहरादून में पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। हालांकि तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
देहरादून का तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात में तापमान बढ़ा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया है।