प्रवर्तन निदेशालय की टीमें मंगलवार देर रात को ही प्रदेश में सक्रिय हो गई थी। देर रात दून से श्रीनगर, काशीपुर और लैंसडौन के लिए टीमें रवाना हुईं। देहरादून में आईएफएस अफसर के घर में भी छापे पड़े।
सहसपुर में मेडिकल कॉलेज के साथ ही काशीपुर में उनके करीबी भाजपा नेता के घर और प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई हुई है। देहरादून में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के घर पर टीम को नोट गिनने की मशीन तक ले जानी पड़ी। हरिद्वार में चर्चित रिटायर्ड आईएफएस किशनचंद के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमें मंगलवार देर रात को ही प्रदेश में सक्रिय हो गई थी। देर रात दून से श्रीनगर, काशीपुर और लैंसडौन के लिए टीमें रवाना कर दी गई थीं। इधर, दून में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के कैनाल रोड स्थित कोठी पर टीम मंगलवार मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे पहुंच गई थी।
जबकि पूर्व मंत्री हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी आवास पर ईडी की टीम बुधवार तड़के चार बजे पहुंची। दून में जीएमएस रोड पर भी एक अन्य आईएफएस अफसर के घर पर ईडी की टीम पहुंची थी। टीम के ठिकानों पर दाखिल होते ही सभी ठिकानों पर आवाजाही रोक दी गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों के मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए गए।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का फोन भी दिनभर नहीं लगा। दिन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेसी विधायक भी विधानसभा से उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी गेट से ही वापस लौटना पड़ा। टीम में उत्तराखंड पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान भी शामिल हैं। हालांकि, ईडी ने कार्रवाई को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
क्या है मामला
भाजपा सरकार में 2019 में हरक सिंह के वन मंत्री रहने के दौरान कार्बेट के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी को मंजूरी मिली थी। 101 हेक्टेअर में टाइगर सफारी के निर्माण के लिए इजाजत से ज्यादा पेड़ काटने और बिना वित्तीय स्वीकृति के करोड़ों कराने के आरोप लगे। विभागीय एसआईटी के साथ विजिलेंस ने भी जांच की। अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। ईडी की तरफ से आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉड्रिंग की जांच को यह छापेमारी की गई है।
भाजपा नेता की कोठी पर ईडी का छापा
उत्तराखंड में हुए कथित वन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को भाजपा के जिला मंत्री काशीपुर निवासी अमित सिंह के आवास पर छापा मारा। ईडी की टीम देर शाम तक उनके आवास पर छानबीन करने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि उनके आवास से नगदी, जेवरात और दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।
अमित सिंह को पूर्व मंत्री और उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत का करीबी माना जाता है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आठ सदस्यीय टीम बुधवार सुबह साढ़े सात बजे बाजपुर रोड पर राजाजीपुरम स्थित भाजपा जिला मंत्री अमित सिंह की कोठी पर पहुंची। टीम के साथ पुलिस भी देहरादून से आई थी। घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर ईडी की टीम कोठी के अंदर चली गई।
कोठी के अंदर ईडी की टीम के अलावा सिर्फ दो महिला पुलिस कर्मियों को ही प्रवेश दिया गया है। ईडी को उनके पास से क्या मिला है, यह पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। ईडी की टीम ने उनकी पत्नी और दोनों बेटों से भी जानकारी जुटाई।
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उसके आवास से करीब 16 लाख रुपये की नगदी, सोने के जेवरात, वन विभाग से जुड़े कुछ दस्तावेज और मुहरें आदि कब्जे में ली हैं। खबर लिखे जाने तक ईडी की छानबीन जारी थी। काशीपुर के एएसपी अभय सिंह ने बताया कि ईडी की टीम ने आईटीआई थाना क्षेत्र में छापा मारा है लेकिन उनसे इसे लेकर कोई संपर्क नहीं किया गया है।