हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Facebook पर कितने followers होने पर पैसे मिलते है, और साथ में यह भी जानेंगे की facebook से पैसे कैसे कमाए? फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके तो दोस्तों अगर आप भी फेसबुक का यूज़ करते है और आप चाहते है कुछ साइड इनकम करना फेसबुक से ,या आपके फेसबुक पर अच्छे खासे फोल्लोवर है और आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके है जिनमे से सबसे बेस्ट तरीका प्रमोशन यानि स्पॉन्सरशिप और दूसरा तरीका है फेसबुक पेज monetization होता है।आपको facebook पेज को monetize कराना जरूरी होता है। फेसबुक पेज को monetize करने के लिए आपके पेज उपलब्ध वीडियो पर 3 हजार घंटो का वाच टाइम होना चाहिए इसके साथ आपके पेज पर 10k फोल्लोवेर कम्पलीट होने चाहिए। आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5 एक्टिव वीडियो होनी चाहिए जिनपर व्यूज मिल रहे हो ज़्यदा जानकारी के लिए आप फेसबुक के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Facebook page monetize होने के बाद ही आप facebook से पैसे कमा सकते है जैसे youtube पर channel को monetize कराना होता है ठीक उसी तरह आपको facebook page को भी monetize करा कर facebook से पैसे कमा सकते हो!
Facebook के कितने followers पर कितने पैसे मिलते है?
फेसबुक पर आपको फोल्लोवेर के कोई पैसे नहीं मिलते बल्कि मिनिमम 10k फॉलोवर के बाद आपका फेसबुक पेज पैसे कमाने के लायक हो जाता है।
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको 10k Followers या इससे भी ज्यादा followers की जरूरत होती है और साथ में आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30k Views होने चाहिए उसी के बाद आपकी earning शुरू हो जाती है और जितने ज्यादा view आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी क्योंकि facebook पर भी ads से कमाई होती है इसके अलावा भी आप facebook से पैसे पैसे कमा सकते है आप फेसबुक से direct monetize कराकर भी पैसे कमा सकते है और Indirect भी अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें आपको facebook से पैसे कामने के कई तरीके बतायंगे!