उंची पहाड़ियों में जमकर स्नोफाल हुआ जिससे वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बुधवार शाम से शुरू बर्फवारी के बाद बदरीनाथ में ढाई फीट तक बर्फ जम गई जबकि औली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा । हांलांकि, इससे कई सड़कें बंद हो गई हैं। उत्तराखं के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब की उंची पहाड़ियों में जमकर स्नोफाल हुआ जिससे वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बुधवार शाम से शुरू बर्फवारी के बाद बदरीनाथ में ढाई फीट तक बर्फ जम गई जबकि औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
प्रदेश के चमोली जिले में बदरीनाथ मोटर मार्ग हनुमान चट्टी से आगे बर्फवारी के कारण रुक गया वहीं मंडल चोपता मोटर मार्ग धोती धार किलोमीटर 40 से 48 तक बर्फबारी के कारण यातायात के लिये रुक गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे और लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल किलोमीटर 23 से 33 तक बर्फवारी के कारण रुक गया है।
अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार रात से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। बर्फबारी के कारण प्रदेश के तापमान में भी कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि अभी तक प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी बर्फबारी और बारिश का दौर चलता रहेगा। विभाग ने यह भी बताया कि 2 फरवरी को मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन 3, 4 फरवरी को एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा।
बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकासखंड मोरी के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से वहां सेब के बागान मालिकों के चेहरे खिल गए हैं। सेब की फसल के लिए स्नोफाल होना जरूरी है। स्नोफाल से बगीचों में पर्याप्त नमी आती है जिससे सेब, नाशपाती, आड़ू सहित अन्य नगदी फसलों की पैदावार अच्छी होती है।
वहीं पर्यटन व्यवसाय में लोग भी हिमपात होने से खुश हैं और उनका मानना है कि स्नोफाल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मोरी के विश्व विख्यात पर्यटक स्थल हरकीदून, केदार काठा, देवकयार,चांगशील, भंडार सर आदि उंचाई वाले गांवों में भी जमकर स्नोफाल हुआ है। स्नोफाल से हिमाचल प्रदेश से सटे अनेक गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं ।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राडी टॉप के पास बर्फबारी होने के कारण फिसलन भरा हो गया है और दोनों ओर से यातायात को रोकने हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टाप से आगे बर्फवारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है। मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग सुवाखाली के पास बर्फवारी के कारण अवरूद्ध है। सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग द्वारा रास्तों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। देहरादून में बुधवार मध्यरात्रि को शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर अब भी जारी है।