वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्र हितों से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को…
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्र हितों से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को तालाबंदी की। करीब डेढ़ घंटे तक छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाए रखा।
तालाबंदी करने वाले छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने बताया कि डाकपत्थर पीजी कॉलेज पछुवादून, जौनसार बावर का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा का केंद्र है। तीन माह से कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्राध्यापक का पद रिक्त पड़ा हुआ है। प्राध्यापक नहीं होने से पठन-पाठन ठप पड़ा हुआ है। छात्र परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेज में स्नातक स्तर पर भूगोल, फाइन आर्टस, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, रक्षा विज्ञान कम्प्यूटर साइंस जैसे महत्वपूर्ण विषय संचालित नहीं हो रहे हैं। पीजी स्तर पर शिक्षाशास्त्र, संस्कृत, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान विषयों को भी स्वीकृति नहीं मिली है। कला संकाय और वाणिज्य संकाय में दो सेक्शन जबकि विज्ञान संकाय में केवल एक सेक्शन उपलब्ध है। क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए तीनों संकाय में एक-एक सेक्शन और बढ़ाया जाना चाहिए। बीएड विभाग को स्ववित्त पोषित से हटा कर राजकीय घोषित किया जाए। प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, छात्रावास की सुविधा मुहैया कराने की मांग भी प्राचार्य से की। इसके साथ ही कॉलेज के दोनों संपर्क मार्गों, पैदल झूला पुल की मरम्मत करने और कॉलेज लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकें मुहैया कराने की मांग की। तालाबंदी करने वालों में प्रियांशु चौहान, माही वर्मा, रोहन सप्पल, वंशिका दयाल, राहुल तोमर, अरुण चौहान, विकेश चौहान, मंजीत डिमरी, सुशांत कुमार, विक्की पंवार, शुशांत कुमार, विशाल वर्मा, प्रियांश आदि शामिल रहे।